Kagiso Rabada removes KL Rahul as India lose three, KL Rahul is deceived by a slower delivery from Kagiso Rabada who was brought back for a second spell by Faf du Plessis in order to do exactly that and he delivered. Rahul pops an easy catch to the captain at mid-off as SA sniff an entry.
केएल राहुल एक बार फिर पिच पर पैर जमाने के बाद आउट हो गए। शिखर और विराट के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने रोहित शर्ना के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए उनके साथ 85 रन जोड़े लेकिन रबाडा ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।वह 42 गेंद में 26 रन बना सके।
#WorldCup2019 #INDvsSA #KLRahul #KagisoRabada